भारत की शानदार जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के मैच में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.

मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. पांड्या ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए व नाबाद 33 रन भी बनाए

इस मैच की शुरुआत में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पिच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले बोलिंग करने का फैसला किया.

पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 147 रन ही बना पाई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए.

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 आवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

बैटिंग करते समय भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जब टीम का कुल स्कोर 1 रन था तब लोकेश राहुल 0 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत की ओर से सर रविन्द्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन व विराट कोहली ने भी 34 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए व हार्दिक पांड्या ने मात्र 17 गेंदों में 33  रन बनाए और नाबाद रहे.

हार्दिक ने 19वें ओवर की पाँचवी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर भारत को 5 पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई.