OPPO A58 5G Specifications – OPPO कंपनी अपना स्मार्टफोन OPPO A58 5G भारतीय बाजार में 31 जनवरी तक लॉन्च कर सकती है। OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार ली पॉलीमर बैटरी सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
OPPO A58 5G mobile Specifications –
Table of Contents
OPPO A58 5G स्मार्टफोन बजट रेंज कीमत का फोन होगा। जो सामान्य गेमिंग व स्मूथ उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 5G फोन होगा।
इस A58 5G स्मार्टफोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 700 MT6833 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। जिसकी पॉवर efficient 7nm चिप मीडिया टेक अल्ट्रासेव टेक पर काम करेगा।
इसमें 2.2 GHz ऑक्टा कोर CPU दिया जा सकता है।
OPPO A58 Smartphone Price in India –
OPPO A58 5G स्मार्टफोन के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए के लगभग हो सकती है।
नोट- इन कीमतों पर समय-समय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑफर दिए जाते है जिससे इसके कीमत में परिवर्तन होता रहता है।
OPPO A58 5G कैमरा –
वीडियो व फोटोग्राफी के लिए OPPO A58 5G में डुअल रियर कैमरा पैनल मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा व 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है।
इसस्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा का उपयोग 1920 x 1080 @30fps वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है।
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए पोर्ट्रेट, फेस ब्यूटी, सुपर नाईट मोड, प्रो सपोर्ट मोड जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करवाए जा सकते है।
अँधेरे या कम रोशनी में फोटोग्राफी को प्रभावी बनाने के लिए एक प्लैश लाइट बेक साइड में दी जाएगी।
OPPO A58 5G Specifications
ओपो A58 5G फोन का डिस्प्ले –
OPPO A58 5Gस्मार्टफोन में 6.56 इंच (16.66 cm) की IPS LED डिस्प्ले 1612 x 720 पिक्सल Resolution की दी जा सकती है।
इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz हो सकता है। इसका डिस्प्ले 269 PPI सपोर्ट करने वाली हो सकती है।
इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
OPPO A58 5G Specifications
A58 5G स्मार्टफोन स्टोरेज –
ओपो A58 5G स्मार्टफोन 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है।
इसमें 12 GB तक LPDDR5x RAM दी जा सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8 GB एक्स्ट्रा वर्चुअल RAM को जोड़ने के लिए एक्सटेंडेड RAM 3.0 फीचर भी दिया जा सकता है।
OPPO A58 5G Specifications
ऑपरेटिंग सिस्टम –
ओप्पो A58 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित कलर OS पर काम करते हुए नजर आ सकता है।
कलर ऑप्शन –
OPPO A58 5G स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन दिए जा सकते है।
जिसमें स्टारी ब्लैक, ब्रीजी पर्पल और ट्रैंक्विल सी ब्लू कलर हो सकते है।
OPPO A58 5G Specifications
बैटरी –
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बड़ी ली पॉलीमर बैटरी USB टाइप C केबल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
इस फोन के बॉक्स में सुपर VooC चार्जर दिया जा सकता है। इस चार्जर की सहायता से बैटरी को बहुत की कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन –
- इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- OPPO A58 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम 5G को सपोर्ट करेगा।
- इसमें 4K वीडियो रिकोर्डिंग की सुविधा भी मिल सकती है।
- इसमें मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाने की सुविधा भी दी जा सकती है।
ओप्पो अ58 5G स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें –
OPPO A58 5G Specifications FAQ’s
Q.1 OPPO A58 5G के प्रमुख Specifications क्या है ?
उत्तर – OPPO A58 5G के प्रमुख Specifications में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5000 mAH की बैटरी, 5G सपोर्ट आदि मिलते है.