You are currently viewing वीवो T1x स्मार्टफोन
वीवो T1x स्मार्टफोन

वीवो T1x स्मार्टफोन

वीवो T1x स्मार्टफोन | कीमत | स्पेसिफिकेशन

प्रसिद्ध कंपनी वीवो ने भारत में अपना वीवो T1x स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP का सुपर नाईट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वीवो T1x की कीमत क्या हैं?

वीवो T1x स्मार्टफोन भारत में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलेगें, जिसमें 4GB रैम + 64 GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए और 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।

यह फोन 27 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले यूजर्स को 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

वीवो T1x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन –

वीवो T1x में आपको 6.58 (16.71 cm) इंच का FHD + डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2408 × 1080 रेजोल्यूशन, 96% NTSC कलर गैमेट और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर मिलता है, जो एडरिनो 610 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसके रैम को 2GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

फोन में आपको गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.0 इंहेंस नेटवर्क कनेक्शन और अल्ट्रा गेम मोड – 4dD गेम वाइब्रेशन, गेम फिक्चर इन पिक्चर, डू नॉट डिस्टर्ब, सपोर्ट मोड मिलते हैं।

इसके साथ ही वीवो T1x स्मार्टफोन में 4 लेयर कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

डिजाईन की बात करें तो फोन में स्लिम और ट्रेंडी डिजाईन मिलता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन – ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू मिलते हैं।

वहीँ फोन का डाइमेंशन 164.26 × 76.09 mm, मोटाई 8.00 mm और वजन 182 ग्राम है।

यह फोन एंड्राइड 11 पर बेस्ड फनटच OS 12 पर कम करता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन मिलता है।

वीवो T1x में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का कैमरा और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है।

इस कैमरा सेटअप में आपको सुपरनाईट कैमरा मोड, सुपर नॉइस सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जिसमें पर्सनलाइज्ड पोट्रेट मोड और AI एडिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वीवो T1x स्मार्टफोन
वीवो T1x स्मार्टफोन

बैटरी व चार्जिंग –

इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़े –