You are currently viewing Samsung Galaxy M33 5G | Specifications Review
Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G | Specifications Review

Samsung Galaxy M33 5G – दक्षिण कोरियन मोबाइल कंपनी सेमसंग ने गैलेक्सी M33 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। सेमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी USB टाइप C पोर्ट के साथ दी गई है।

Samsung Galaxy M33 5G mobile Specifications –

सेमसंग गेलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन मिड रेंज कीमत का फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 5G फोन है।

सेमसंग गेलेक्सी M33 5G स्मार्ट फोन Exynos 1280 ऑक्टा कोर 2.4 GHz 5nm प्रोसेसर 12 बैंड सपोर्ट के साथ ट्रू 5G के साथ आता है।

Samsung Galaxy M33 5G Smartphone Price

Samsung गैलेक्सी M33 फोन के दो वेरिएंट हैं। इसके 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपए है।

गैलेक्सी M33 5G कैमरा –

सेमसंग ने गैलेक्सी M33 के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल (F1.8), 5 मेगापिक्सल (F2.2/UW- 123 FOV), 2 मेगापिक्सल (F2.4/गहरे) व 2 मेगापिक्सल (F2.4/मैक्रो) क्वाड कैमरा सेटअप दिया है।

गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल (F1.8) का फ्रंट कैमरा दिया है।

सेमसंग गेलेक्सी M33 5G फोन के डिस्प्ले –

Samsung गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच (16.72 cm) की FHD+ रिजोल्यूशन (1560×720) LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के गौरीला ग्लास 5 दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

स्टोरेज –

इस स्मार्टफोन में RAM प्लस फीचर दिया गया है। इससे इंटरनल RAM को 16 GB RAM तक बढ़ाया जा सकता है।  जिससे यह गैलेक्सी स्मार्टफोन 16 GB RAM की परफोरमेंस दे सकता है।

इसके साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम –

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 12.0 पर आधारित OneUI 4 पर लॉन्च किया गया है।

कलर ऑप्शन –

गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन एमराल्ड ब्राउन, डीप ओशन ब्लू और मिस्टिक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।

M33 बैटरी –

इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बड़ी क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy M33 5G
Samsung Galaxy M33 5G

अन्य स्पेसिफिकेशन –

  • इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
  • Samsung galaxy M33 5G  स्मार्टफोन डुअल-सिम के साथ ही माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करता हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है।
  • गेलेक्सी M33 5G में इंटेलिजेंट वायस फोकस, पॉवर कूल टेक्नोलॉजी व ऑटो डेटा स्विचिंग की सुविधा मिलेगी।
  • इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 0.9 x 16.5 x 7.7 cm और इनका भार 215 ग्राम है।

सेमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन पर ऑनलाइन अमेज़न, फ्लिफ्कार्ट व अन्य प्लेटफार्म पर समय-समय पर कीमत में छुट मिलती है।

नोट – इस फोन में ट्रेवल अडैप्टर नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें –

Samsung Galaxy M33 5G FAQ’s

Q.1 Samsung Galaxy M33 5G के बॉक्स में क्या चार्जिंग अडैप्टर मिलेगा ?

उत्तर – इस स्मार्टफोन के बॉक्स में ट्रेवल अडैप्टर नहीं मिलता है.