You are currently viewing सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप
सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप

कौन सा डिस्प्ले टाइप टीवी सबसे अच्छा है? | Which display type tv is the best?

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप – अगर आपको LCD, LED, QLED, SLED और OLED डिस्प्ले टाइप टीवी खरीदने का विकल्प मिले तो, इनमें से सबसे अच्छा डिस्प्ले कौन सा होगा?

शायद आप सोचने लग गए होने कि इनमें से किस प्रकार का डिस्प्ले वाले टीवी को घर में लाना सबसे अच्छा रहेगा।

देश में फेस्टिवल सीजन या समय-समय पर टीवी कम्पनियाँ डिस्काउंट ऑफर देती है।

अगर आप भी नया टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये जानकारी काम आएगी, क्योंकि टीवी की पिक्चर क्वालिटी और कीमत कुछ हद तक उनके डिस्प्ले टाइप पर ही निर्भर करती है। सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

LCD टाइप डिस्प्ले टीवी –

LCD का पूरा नाम लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (Liquid Crystal Display) होता है।

इस TV के सामने की तरफ लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले पैनल लगा होता है।

जिसमें कई कलर होते हैं इसकी सहायता से टीवी कलर प्रोड्यूस कर लेता है।

अब इन  रंगों को आँखों तक पहुँचाने के लिए किसी रोशनी या बैकलाइट की जरूरत होती है।

जिसके लिए डिस्प्ले के पीछे नॉर्मल फ्लोरोसेंट लाइटिंग काम आती हैं।

जिसे हम CCFL कहते हैं जो कि पूरे पैनल में पीछे की तरफ लगी होती हैं।

TV ऑन करते ही यह CCFL चमकने लगता है जिसके बाद हमें TV पर वीडियो दिखते है।

LCD डिस्प्ले मोटे होते है, इसके अलावा ब्लैक कलर का लेवल पूरी तरह से ब्लैक नहीं होता है।

अगर पिक्चर के किसी कोने में डार्कनेस दिखानी है तो उस सेक्शन के लिए आप लाइट बंद नहीं कर सकते।

इसलिए वहाँ पर हल्का ग्रे कलर दिखाई देता है। सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

LED डिस्प्ले टीवी सस्ती और टिकाऊ –

LED का पूरा नाम Light Emitting Diode (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) होता है।

आज यदि आप टीवी खरीदने के बाजार में देखेंगे, तो सबसे ज्यादा ऑप्शन आपको LED TV के ही मिलेंगे।

क्योंकि LED TV कीमत में सस्ती होती है और साथ ही ये हर साइज में मौजूद हैं।

यही बेस लेवल की TV है, जो हर घर में मिल जाती है। 32-इंच की स्मार्ट LED TV लगभग 12,000 रुपए से शुरू हो जाती हैं।

LED TV में कलर भी अच्छे होते हैं और व्यूइंग ऐंगल भी अच्छा होते हैं।

यानि अगर आप ठीक टीवी के सामने न भी बैठें और साइड में बैठकर टीवी देखें तब भी पिक्चर और कलर वैसे के वैसे ही दिखाई देंगे।

ब्राइटनेस इतना अच्छा नहीं होता। वो इसलिए क्योंकि इसमें हमेशा एक बैकलाइट जलती रहती है, जिसकी वजह से ब्लैक कलर में भी थोड़ी वाइटनेस रहती है।

LED TV वास्तव में टेक्निकली एक LCD TV है, जिसके अंदर अब CCFL की जगह LED लाइट उपयोग होती है।

सही मायनों में इसे LED-LCD कहना चाहिए। इन टीवी में जो पिक्सेल होते हैं, वो लिक्विड क्रिस्टल के पैकेट से बनते हैं।

अब चूँकि ये क्रिस्टल खुद अपनी लाइट बनाते नहीं है, इसलिए पिक्चर बनाने के लिए इस पर अलग से लाइट देनी पड़ती है।

पहले यह लाइट मारने का काम CCFL करता था और अब ये काम LED से होता है।

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

OLED स्क्रीन टीवी बेहतर ऑप्शन –

टीवी में इस समय की सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप तकनीक OLED है।

इसका पूरा नाम Organic Light Emitting Diode (आर्गेनिक प्रकाश उत्सर्जक डायोड) होता है।

LED-LCD डिस्प्ले के उलट इस डिस्प्ले में हर एक पिक्सल के पास अपनी स्वयं की लाइट होती है।

इसके अलावा हर एक पिक्सल जरूरत के हिसाब से बंद भी हो सकता है।

इसलिए OLED स्क्रीन में डीप ब्लैक मिलता है और बहुत ही शानदार का कॉनट्रास्ट मिलता है।

OLED पैनल के ऊपर अंदर से लाइट मारने की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए इनके कलर भी बेहतर होते हैं।

इसी वजह से OLED टीवी बहुत पतली स्क्रीन के साथ आती हैं।

व्यूइंग ऐंगल और पिक्चर क्वालिटी में ये बाकी स्क्रीन तकनीक से बहुत आगे हैं।

लेकिन LCD-LED TV की तरह इनका ब्राइटनेस लेवल इतना ज्यादा नहीं होता।

मगर टीवी ज्यादातर कमरे में ही रखी जाती हैं, इसलिए ब्राइटनेस इतना प्रभावित नहीं करती।

अब अगर OLED टीवी स्क्रीन इतनी शानदार होती हैं, तो इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है।

OLED TV ज्यादातर 55 इंच या उससे भी बड़ी साइज की होती हैं और उनको खरीदने के लिए कम से कम एक लाख रुपए देने पड़ेंगे। महंगे वाले मॉडल की कीमत 5 लाख या उससे भी अधिक हो सकती है।

कीमत ज्यादा होने के अलावा OLED स्क्रीन बहुत लम्बे समय के बाद इसके कलर और वाइब्रन्सी घटने लगती है।

इसका मुख्य कारण स्क्रीन में लगा हुआ आर्गेनिक मटिरियल है, जो समय के साथ बर्न-आउट होने लगता है।

अर्थात् उपयोग के कुछ सालों के बाद कलर उतने अच्छे नहीं रह जाएंगे, खास तौर पर नीला कलर।

वैसे  OLED TV के नए मॉडल में इसमें सुधार किया गया है और स्क्रीन-टाइम को 1 लाख घंटे तक खींच दिया गया है।

यानी कि अगर आप आज एक OLED TV को चलाकर छोड़ दें तो ये 11 साल तक चलेगी।

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

QLED स्क्रीन टीवी, LED से बेहतर, OLED से सस्ता –

QLED का पूरा नाम Quantum dots Light Emitting Diode (क्वांटम डॉट्स लाइट एमिटिंग डायोड) होता है

OLED बहुत महंगी होती हैं। तो ऐसे में QLED मिडल रेंज की होती है।

ये LED से बेहतर और कीमत में OLED से सस्ती होती है। QLED टीवी बड़े आकार में आती है।

इनका आकार 43 इंच से शुरू होता है और कीमत 50,000 रुपए के आस-पास होती है।

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप
सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले टाइप

अलग-अलग कंपनियों के टीवी मॉडल अलग-अलग फीचर के साथ आते हैं, जिसके कारण इनकी कीमत के साथ-साथ इनकी पिक्चर क्वालिटी में भी फर्क होता है।

यह LED स्क्रीन की तरह ही है केवल इसमें पीछे लगी हुई बैकलाइट और आगे लगे हुए LCD पैनल के बीच में नैनो पार्टिकल की एक लेयर लगाई जाती है, जिसे क्वांटम डॉट्स फिल्टर कहते हैं।

जिसकी वजह से स्क्रीन में ज्यादा अच्छे कलर और ज्यादा अच्छा कॉनट्रास्ट मिलता है।

OLED की तरह QLED स्क्रीन एक-एक पिक्सेल बंद नहीं कर सकती इसलिए इन पर इतने डीप ब्लैक तो नहीं मिलते लेकिन इनका ब्राइटनेस लेवल जबरदस्त होता है। सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

SLED स्क्रीन टीवी नई तकनीक होगी –

SLED तकनीक आपको इस समय केवल रियलमी की SLED TV में देखने को मिलेगी।

वो इसलिए क्योंकि इस तकनीक के पीछे SPD तकनीक के चीफ साइंटिस्ट के साथ खुद रियलमी है।

एक LED टीवी में जहाँ लाइट सोर्स के तौर पर LCD पैनल पर नीली लाइट मारी जाती है,

SLED टीवी में RGB लाइट मारकर इसे सेफ लाइट में बदला जाता है।

रियलमी का कहना है कि SLED स्क्रीन नीली लाइट को कट करके आँखों को नुकसान से बचाती है साथ में एक नॉर्मल LED टीवी से कहीं ज्यादा कलर भी दिखाती है।

वर्तमान में सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले आप इसे मान सकते है.

Realme की 55 इंच SLED TV की कीमत लगभग 40,000 रुपए है।

अगर आप भी सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले वाला टीवी ढूंढ रहे है तो आप इनमें से किसी एक प्रकार का टीवी अपनी आवश्यकता व कीमत के अनुसार खरीद सकते है.

सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

ये भी पढ़ें –

FAQ सबसे अच्छा टीवी डिस्प्ले

टीवी के डिस्प्ले के वर्तमान में प्रचलित प्रमुख प्रकार कौनसे है ?

टीवी के डिस्प्ले के वर्तमान में प्रचलित प्रमुख प्रकार LCD, LED, QLED, SLED और OLED है.