You are currently viewing भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

ICC ने एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने टी-20 एशिया कप 2022 के दौरान होगा।

शेड्यूल के अनुसार ग्रुप ए के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मैच 28 अगस्त, 2022 को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा।

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितम्बर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के मध्य इससे पहले टी-20 वर्ल्ड में मैच हुआ था।

24 अक्टूबर, 2021 को हुए इस मैच में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था।

इस बार भारतीय टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।

एशिया कप टी-20 प्रतियोगिता की शुरुआत 27 अगस्त, 2022 से होगी।

भारत ने अभी तक 7 बार एशिया कप जीता है –

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट के 13 संस्करणों में हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन रही है।

इसके अलावा भारतीय टीम तीन बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन उसे हर का सामना करना पड़ा।

दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी है और छह बार रनर अप रही है।

पाकिस्तान की टीम ने दो बार यह खिताब जीता है।

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल

मैचदिनदिनांकटीम ग्रुपस्थानसमय (GST)
1शनिवार27 अगस्तश्रीलंका – अफगानिस्तानB दुबई18:00
2रविवार28 अगस्तभारत – पाकिस्तानAदुबई18:00
3मंगलवार30 अगस्तबांग्लादेश – अफगानिस्तानB  18:00
4बुधवार31 अगस्तभारत – QualifierAदुबई18:00
5गुरुवार1 सितम्बरश्रीलंका – बांग्लादेशB दुबई18:00
6शुक्रवार2 सितम्बरपाकिस्तान – QualifierA 18:00
7शनिवार3 सितम्बरB1- B2Super 4 18:00
8रविवार4 सितम्बरA1 – A2Super 4दुबई18:00
9मंगलवार6 सितम्बरA1 – B1Super 4दुबई18:00
10बुधवार7 सितम्बरA2 – B2Super 4दुबई18:00
11गुरुवार8 सितम्बरA1 – B2Super 4दुबई18:00
12शुक्रवार9 सितम्बरB1 – A2Super 4दुबई18:00
13रविवार11 सितम्बर1st  Super 4 vs 2nd  Super 4 दुबई18:00
एशिया कप 2022 समय सारणी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

21 अगस्त से एशिया कप क्वालीफायर मैच

क्रिकेट एशिया कप के क्वालीफायर मैच 21 अगस्त से शुरू होंगे।

क्वालीफायर मैच में UAE, ओमान, नेपाल, हांगकांग सहित अन्य टीमें भाग लेगी।

मुख्य ड्रा में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को पहले ही जगह मिल चुकी है।

पिछले एशिया कप के मुकाबले 2018 में UAE में हुए थे।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

एशिया कप 2018 भारत ने जीता

इस बार एशिया कप 20-20 ओवर के फोर्मेट में खेला जा रहा है।

पिछली बार 2018 में एशिया कप के मुकाबले 50-50 ओवर के खेले गए थे।

एशिया कप 2018 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था।

फाइनल में बांग्लादेश ने 223 रन का लक्ष्य दिया था।

इस लक्ष्य को भारत ने 50 ओवर में हासिल कर लिया था।

एशिया कप टी-20 फोर्मेट में 2016 में आयोजित किया गया।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने खेला जा रहा है. तो पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का हमें इंतजार रहता है.

अगर हमें कुछ दिन पहले मैच की जानकारी हो जाती है तो अतिआवश्यक कार्य या मैच से पहले कर लेते है.

या फिर उसको आगे के लिए टाल देते हैं. ताकि मैच को आराम से पूरा देखा जा सके.

आजकल तो कई प्रकार की सुविधाएँ हो गई लेकिन पुराने समय में जब टीवी ज्यादातर घरों में नहीं होते थे.

तो मैच के दिन या तो किसी दोस्त के घर टीवी देखने जाना पड़ता या फिर कुछ दोस्त मिलकर टीवी किराए पर ले आते और मैच का लुफ्त उठाते.

FAQ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इसी महीने

भारत व पाकिस्तान का एशिया कप का मैच कब है ?

28 अगस्त, 2022

एशिया कप का फाइनल मैच कब व कहाँ है ?

11 सितम्बर, 2022 को दुबई में