You are currently viewing गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो भारत में लॉन्च : कीमत, कैमरा, स्पेसिफिकेशन
गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो

गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो भारत में लॉन्च : कीमत, कैमरा, स्पेसिफिकेशन

अगर आप गूगल कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो की खबर का इंतजार कर रहे हैं तो यह जानकरी आप के लिए उपयोगी होगी ।

अमेरिकी शहर न्यूयार्क में ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में गूगल कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 व पिक्सल 7 प्रो को लॉन्च कर दिया है।

पिक्सल 7 की शुरूआती कीमत कंपनी ने 59,999 रुपए और पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपए रखी है। गूगल ने अपने 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवाच भी लॉन्च की।

गूगल ने इस इवेंट में कंपनी का पहला टैबलेट और ईयरबड्स भी रिवील किए। टैबलेट की लौन्चिंग 2023 में की जाएगी।

भारत में गूगल के नए मॉडल के पिक्सल 7 व 7 प्रो 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदे जा सकते है। इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

पिक्सल 7 के स्पेसिफिकेशन –

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल HD+ स्क्रीन डिस्पले दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 59,999 रुपए हैं।

पिक्सल 7 में 4270 mAh की बैटरी और 30W का चार्जर दिया गया है।

8GB RAM के साथ इसमें 128GB व 256GB की इंटरनल स्टोरेज के दो ऑप्शन उपलब्ध करवाए गए है।

कैमरा सेटअप –

पिक्सल 7 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन लेमनग्रास, स्नो और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।

पिक्सल 7 प्रो की खासियत –

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की QHD+ स्क्रीन मिलेगी जिसकी शुरूआती कीमत 84,999 रुपए रखी गई है।

पिक्सल 7 प्रो में 4926 mAh की बैटरी दी गई है।

12GB RAM के साथ इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB व 512GB के स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे।

पिक्सल 7 प्रो स्मार्टफोन हैजल, स्नो और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

7 प्रो कैमरा सेटअप –

इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का मुख्य, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो

गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो के कॉमन फीचर्स –

दोनों ही मोबाइल में सेल्फी व वीडियों कॉलिन के लिए 10.8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

30W का USB टाइप-C चार्जर मिलेगा।

गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो दोनों ही स्मार्ट फोन में एंड्राइड 13, गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलेगा।

गूगल ने अपने दोनों पिक्सल स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो में नया एंड्राइड 13 और टेंसर प्रोसेसर भी लॉन्च कर दिया है।

पिक्सल सीरीज के सभी फोन में जल्द ही एंड्राइड 13 अपडेट आ जाएगा।

गूगल स्मार्टवाच के 2 वेरिएंट –

गूगल पिक्सल वाच 2 वेरिएंट में लॉन्च की गई है।

ब्लूटूथ/wi-fi कनेक्टिविटी वेरिएंट वाली स्मार्टवाच की कीमत लगभग 28,999रुपए और LTE/wi-fi वेरिएंट की कीमत लगभग 32,999 रुपए है।

FAQ गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो :

भारत में गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो की शुरूआती कीमत कितनी रखी गई है ?

गूगल पिक्सल 7 की कीमत 59,999 व 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है.

गूगल पिक्सल 7 व 7 प्रो का मुख्य कैमरा कितने मेगापिक्सल का दिया गया है ?

दोनों ही स्कामार्टफोन का मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है.