You are currently viewing Vivo Y16 Specifications Review | Price | Camera
Vivo Y16 Specifications

Vivo Y16 Specifications Review | Price | Camera

Vivo Y16 Specifications- वीवो ने अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y16 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। वीवो के इस 4G स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Vivo Y16 mobile Specifications –

Vivo Y16 स्मार्टफोन कम कीमत का फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 4G फोन है।

वीवो Y16 स्मार्टफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ आते है।

Vivo Y16 Smartphone Price

वीवो Y16 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता हैं। इसके 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए व 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है।

इन स्मार्टफोन की कीमत पर समय-समय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑफर दिए जाते है जिससे इसके कीमत में परिवर्तन होता रहता है।

Vivo Y16 Specifications

वीवो Y16 कैमरा –

फोटोग्राफी के लिए वीवो Y16 के रियर पैनल में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप दिया है। कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए एक फ्लेस लाइट भी दी गई है।

वीवो Y16 स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

फोटोग्राफी के लिए फेस ब्यूटी व टाइमलैप्स जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करवाए गए है।

Y16 फोन का डिस्प्ले –

वीवो Y16 स्मार्टफोन में 6.51 इंच (16.55cm) की HD+ (1600×720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले मिलती है।

स्टोरेज –

इस स्मार्टफोन के 3 GB RAM + 32 GB स्टोरेज व 4 GB + 64 GB स्टोरेज के दो वैरिएंट मिलते है।

इसके साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को भी माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम –

वीवो Y16 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर आधारित है।

कलर ऑप्शन –

Vivo Y16 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसे स्टेलर ब्लैक और ड्रिजिंग गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं।

बैटरी –

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है। ये स्मार्टफोन 10W चार्जिंग को सपोर्ट करते है।

Vivo Y16 Specifications
Vivo Y16 Specifications

अन्य स्पेसिफिकेशन –

  • इस बजट स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, ग्लोनास GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
  • वीवो Y16 स्मार्टफोन डुअल-सिम 4G को सपोर्ट करते हैं।
  • इस 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 16.4 x 7.6 x 0.8 cm और इनका भार 183 ग्राम है।
  • वीवो के इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • Vivo Y16 Specifications में 2.5D ट्रेंडी डिज़ाइन दिया गया है।

वीवो Y16 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन के लिए समय-समय पर स्पेशल ऑफर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें –

Vivo Y16 Specifications FAQ’s

Q.1 Vivo Y16 स्मार्टफोन के प्रमुख Specifications क्या है?

उत्तर – Vivo Y16 Specifications में ड्युअल कैमरा, नई डिज़ाइन आदि है जिसके बारे विस्तार से आप इस लेख में पढ़ सकते है.

Q.2 वीवो Y16 स्मार्टफोन के बॉक्स में क्या-क्या मिलता है?

उत्तर – इस स्मार्टफोन के बॉक्स में यूएसबी केबल, चार्जिंग एडाप्टर, यूजर मेनुअल, सिम इजेक्टर टूल, फोन केस, सुरक्षात्मक फिल्म (एप्लायड) आदि मिलते हैं.