You are currently viewing Motorola E22s Specifications Review | Camera | Price
Motorola E22s Specifications

Motorola E22s Specifications Review | Camera | Price

Motorola E22s Specifications- मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना लो-बजट वाला Motorola E22s 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। मोटोरोला के इस 4G स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी USB टाइप C पोर्ट के साथ दी गई है।

Motorola E22s mobile Specifications –

Motorola E22s स्मार्टफोन कम कीमत का फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक डुअल सिम 4G फोन है।

मोटो e22s स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G37 ऑक्टा-कोर CPU पर चलता है, जिसमें चार A 53 2.3 GHz और चार A53 1.8 GHz कोर हैं।

Motorola E22s Smartphone Price

मोटो e22s स्मार्टफोन को भारत में 10,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिफ्कार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जा रहा है।

मोटो E22s कैमरा –

Motorola e22s स्मार्टफोन के रियर पैनल पर एक डुअल लेंस सेटअप मिला है, जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है। जिसकी ओवरऑल पिक्सल डेंसिटी 268 ppi तक लिमिटेड होगी।

वहीं दूसरा मॉड्युल 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेसर है।

Moto e22s स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जिसे डिस्प्ले के पंच-होल में रखा गया है।

मोटोरोला e22s फोन का डिस्प्ले –

मोटोरोला e22s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ 1600×720 रिजाल्यूशन वाल IPS LCD पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की ओवरऑल पिक्सल डेंसिटी 268 ppi तक लिमिटेड होगी।

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले पैनल 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Motorola E22s Specifications

Moto e22s स्टोरेज –

इस स्मार्टफोन में सिंगल स्टोरेज वैरिएंट 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज मिलती है।

इसके साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम –

Motorola E22s स्मार्टफोन एंड्राइड 12.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

कलर ऑप्शन –

मोटो का यह स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू व इको ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवाया गया है।

मोटो e22s बैटरी व चार्जिंग–

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है। ये स्मार्टफोन 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करते है।

मोटोरोला कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 2 दिन अर्थात् 48 घंटे चलेगा।

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में आपको चार्जर और सपोर्टिंग केबल भी मिलता है।

Motorola E22s Specifications
Motorola E22s Specifications

अन्य स्पेसिफिकेशन –

  • इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
  • Motorola E22s स्मार्टफोन डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं।
  • इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 16.4 x 7.5 x 0.8 cm और इनका भार 185 ग्राम है।
  • मोटो के इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Motorola E22s को 22 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता हैं। Motorola E22s Specifications

ये भी पढ़ें –

Motorola E22s Specifications FAQ’s

Q.1 Motorola E22s के प्रमुख Specifications क्या हैं ?

उत्तर – इसके प्रमुख स्पेशिपिकेशन जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें.