You are currently viewing Fix Water Damaged Mobile | मोबाइल पानी में भीगने पर सबसे पहले क्या करें
Fix Water Damaged Mobile

Fix Water Damaged Mobile | मोबाइल पानी में भीगने पर सबसे पहले क्या करें

स्मार्टफोन पानी से भीग जाए तो क्या करे | पानी से क्षतिग्रस्त फोन को कैसे ठीक करें | how to Fix Water Damaged Mobile

बारिश में भीगे या पानी में गिरे फोन को ठीक 6 उपाय (Fix Water Damaged Mobile) –

इस पोस्ट में हम यह जानने का प्रयास करेंगे की अगर फोन बारिश में भीग जाए या पानी में गिर जाए तो हमें क्या उपाय करने चाहिए?

सबसे पहले फोन को बंद (Power off) कर देना चाहिए –

अगर फोन पानी में भीग गया है तो उसकी बैटरी निकाल ले।

लेकिन आजकल ज्यादातर mobile में बैटरी को आसानी से नहीं निकाला जा सकता है।

ऐसी स्थिति में फोन को स्विच ऑफ (Power off) कर देना चाहिए।

ध्यान रहे कि फोन भीग गया हो या पानी में गिर गया हो तो ये चेक करने की कोशिश न करें कि उसका कोई बटन काम कर रहा है या नहीं।

फोन की एक्सेसरीज को अलग करना –

फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी उसके अंदर के किसी भाग में चला गया है तो उसके short-circuit भी हो सकता है।

भीगे हुए फोन को ऑफ करने के बाद उसकी सभी एक्सेसरीज जैसे – बैटरी, कवर, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड आदि अलग कर देने चाहिए।

इस सभी एक्सेसरीज को अलग करने से शोर्ट-सर्किट होने का खतरा कम हो जाता है।

रुमाल या साफ कपड़े मदद से बाहरी भाग को सुखाएं –

फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना जरुरी है।

इसके लिए आप रुमाल या नरम तौलिए का उपयोग कर सकते है।

पेपर नैपकिन से फोन को सुखाना सबसे अच्छा माना जाता है।

Fix Water Damaged Mobile

कच्चे चावल के डिब्बे में मोबाइल को रखना –

Fix Water Damaged Mobile
कच्चे चावल के डिब्बे में मोबाइल को रखना

तौलिए से पोछने के बाद सबसे जरुरी काम होगा फोन के अंदर के भाग को सुखाना।

इसके लिए मोबाइल को सूखे चावल में दबाकर एक बर्तन में रख दीजिए।

कच्चा चावल में नमी को जल्दी सोखने की खासियत होती है।

Fix Water Damaged Mobile

सिलिका जेल पैक के साथ गीले मोबाइल को रखें –

चावल के बर्तन में अगर फोन को नहीं रखना चाहते हो तो सिलिका जेल पैक का उपयोग भी किया जा सकता है।

ये जेल पैक जूतों के डिब्बों, गैजेट्स बॉक्स आदि में एक सील्ड पुड़िया के रूप होते है।

जिन पर “DO NOT EAT” लिखा होता है।

ये मार्केट में भी मिल जाती है।

इसके पैकेट को लेकर किसी कांच या प्लास्टिक के डिब्बे में डाल दें, साथ में मोबाइल को रख दें और डिब्बे का ढक्कन बंद कर दें।

कम से कम 12-24 घंटे तक फोन को इस डिब्बे में रहने दें।

यह तरीका कच्चा चावल की बजाय कम समय में ज्यादा नमी सोखता है।

Fix Water Damaged Mobile
Fix Water Damaged Mobile

24 घंटे तक फोन को बंद रहने दें –

अपने फोन को कम से कम 24 घंटों तक सिलिका पैक या चावल के बर्तन में रखे रहने दें।

जब तक फोन पूरी तरह सूख नहीं जाए मोबाइल को ऑन नहीं करना चाहिए।

फोन के साथ-साथ बैटरी और अन्य एक्सेसरीज को भी चावल में सुखा सकते है।

Fix Water Damaged Mobile

कुछ सावधानियाँ –  बारिश में भीगे या पानी में गिरे फोन के साथ ये गलतियाँ नहीं करनी चाहिए।

  • फोन को सूखने के लिए ड्रायर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • क्योंकि ड्रायर बहुत ज्यादा गर्म हवा फेंकता है ऐसे में फोन के सर्किट पिघल सकते हैं।
  • जब तक मोबाइल पूरी तरह सूख नहीं जाता हो, फोन में हेडफोन जैक और USB पोर्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • फोन को ऑन करने से पहले इसको फोन रिपेयर करने वाले को दिखा देना चाहिए जिससे फोन में खराब होने की सम्भावनाएँ कम हो जाती है।
  • Fix Water Damaged Mobile

ये भी पढ़े – Smartphone Rain safety tips 

FAQ

मोबाइल पानी में गिर जाए तो क्या करें ?

सबसे पहले तो मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना चाहिए.