Smartphone Rain safety tips | स्मार्टफोन को बारिश में वाटरप्रूफ कैसे बनाएं
Table of Contents
Smartphone Rain safety tips – बारिश के मौसम में घर से बाहर होने पर स्मार्टफोन या दूसरे गैजेट्स की safety tips बहुत जरुरी होती है।
अगर हमारा smartphone वाटरप्रूफ नहीं होता है तब उसकी चिंता करना जरुरी हो जाता है।
बाजार में कुछ ऐसी एक्सेसरीज उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से हम सरलता से स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ बना सकते है।
साथ ही कुछ सुरक्षा उपाय की मदद से भी इस काम को किया जा सकता है।
आइए आज इनके बारे में जानते हैं –
5 best smartphone safety tips during the rainy season | बारिश के मौसम में 5 बेहतरीन स्मार्टफोन सुरक्षा उपाय –
अपने स्मार्टफोन के लिए वाटरप्रूफ कवर का उपयोग करना चाहिए
कई बार सेफ्टी के बाद भी फोन में पानी चला जाता है। ऐसी स्थिति में हमारे पास एक ऐसा स्मार्ट केस हो जो फोन को वाटरप्रूफ बना देता हो।
हम जिन कवर्स की बात कर रहे हैं वे कवर बारिश में फोन को सुरक्षित रखेंगे।
वाटरप्रूफ केस भी हार्ड केस और सॉफ्ट केस में आते हैं।
इनकी कीमत 200 से 1000 रूपए तक हो सकती है।
इन वाटरप्रूफ केस की विशेषताएँ –
- ये कवर फोन के साथ कम्फर्टेबल होते है।
- इन कवर्स में फीचर फोन के साथ-साथ स्मार्टफोन भी आसानी से आ जाते हैं।
- वाटरप्रूफ केस को इस तरह डिज़ाइन किया गया जाता है कि फोन के किसी भी भाग में पानी न जाए।
इन कवर के फायदे –
इन केस में smartphone का आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
फोन के सभी प्रकार के बटन, कंट्रोल और दूसरे भाग के लिए इनमें इनमें एक्सेस होता है।
ये कवर वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ शॉकप्रूफ और डस्टप्रूफ भी होते हैं।
इन केस के नुकसान –
अगर कवर हार्ड मटेरियल से बना हो तो वो भारी हो सकता है, या उसकी साइज इतनी बड़ी हो जाएगी कि फोन को आसानी से जेब में नहीं रख पाएंगे।
कॉल की आवाज भी धीमी हो जाती है।
नोट : – वाटरप्रूफ कवर का उपयोग बारिश के दौरान ही करना चाहिए। फोन को हमेशा ऐसे कवर में रखने पर फोन गर्म होने लगता है।
नैनो कोटिंग (वाटर रेजिस्टेंस)
नैनो कोटिंग एक हाइड्रोफोबिक लिक्विड होता है, जो अपनी सतह पर पानी को टिकने नहीं देता है।
इसका इस्तेमाल वाटरप्रूफ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के अंदर नहीं जा पाता।
हालांकि इस कोटिंग से फोन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं बनता, बल्कि उसे हल्की वर्षा या बूंदों से बचा सकता है।
इसकी कीमत 500 से 1000 रूपए तक होती है।
पानी प्रतिरोधक के फायदे –
इस कोटिंग के उपयोग से फोन को कोई नुकसान नहीं होता है।
अर्थात् फोन की स्क्रीन पर इस कोटिंग को लगाने से वो पहले जैसा ही काम करती है।
इसके नुकसान –
इसे उपयोग करने के बाद फोन को पानी में डुबोने की गलती नहीं करनी चाहिए।
नैनो कोटिंग शॉकप्रूफ नहीं होती है।
फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस काफी कम हो जाती है।
नोट:- नैनो कोटिंग फोन को रोजाना पानी के छींटे, धुल आदि से बचाती है।
अच्छी क्वालिटी की कोटिंग की लाइफ 6 महीनो तक होती है।
कोटिंग झड़ने लगे तब इसे नए सिरे से लगवाना चाहिए। Smartphone Rain safety tips
वाटरप्रूफ फोन स्किन
अपने फोन को वाटरप्रूफ बनाने का यह सबसे सस्ता तरीका है।
वाटरप्रूफ फोन स्किन एक पतली चिपकाने वाली फिल्म होती है, जो फोन पर सीधे ही लगाई जाती है।
स्किन में फोन को फिक्स करने के बाद पीछे की ओर से कवर कर दिया जाता है।
हालाँकि, यह स्थाई उपाय नहीं होता है और इसे कुछ दिन ही उपयोग कर पाते हैं।
इसकी कीमत 200 से 2000 रूपए तक होती है।
Smartphone Rain safety tips
इसके फायदे –
सस्ती होती है और किसी भी साधारण फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके नुकसान –
फोन को चार्ज करने के लिए स्किन को हटाना पड़ता है।
साउंड क्वालिटी कम हो जाती है।
सिमित समय तक ही उपयोग कर सकते हैं।
Smartphone Rain safety tips
नोट:- रोजाना के लिक्विड डैमेज से फोन को सुरक्षित रखता है। पानी के साथ धुल और मिट्टी से भी फोन को सुरक्षित रखता है।
Bluetooth Earphones या Earbuds का उपयोग करना चाहिए
वर्तमान समय में बहुत ही कम कीमत में ब्लूटूथ ईयरफोन या ईयरबड्स मिल जाते हैं, जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होते हैं।
हम इन्हें आसानी से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर खरीद सकते है।
बरसात के मौसम में हम अपना स्मार्टफोन जेब या बैग में सुरक्षित रख सकते है और ब्लूटूथ डिवाइस की सहायता से फोन पर किसी से बात कर सकते हैं और संगीत भी सुन सकते हैं। Smartphone Rain safety tips
रेनकोट बेहद जरुरी –
बारिश में भीगना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, ऐसे में हो सके तो रेनकोट साथ में लेकर ही घर से निकलना चाहिए।
जिससे हम भीगने से बच जाएंगे और हमारा स्मार्टफोन भी सुरक्षित रह पाएगा।
फोन को रेनकोट के अंदर पॉकेट में अच्छी प्रकार से रख लेना चाहिए, ताकि बारिश की बूंदे वहां तक न पंहुच पाए।
Smartphone Rain safety tips
ये भी पढ़े –
क्या वाटरप्रूफ केस में मोबाइल का नेटवर्क रहता है ?
हाँ
वाटरप्रूफ केस की कीमत कितनी होती है ?
200 रुपए से 1000 रुपए तक