पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखने योग्य 5 बातें | कौनसा पावरबैंक खरीदना सही रहेगा
Table of Contents
कई बार अपने काम या दूसरे कारण से घर या ऑफिस से बाहर जाना पड़ता है. तो ऐसी स्थित में हमारे फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या आ जाती है.
जब स्मार्टफोन की बैटरी कम हो जाती है या फोन बंद हो जाता है तो कई प्रकार की समस्याएँ हमारे सामने आ जाती है. तो इन समस्याओं से निपटने के लिए हम एक अच्छा पावरबैंक खरीद सकते है.
शायद आप भी अपने फोन या अन्य गैजेट को चार्ज करने के लिए पावर बैंक खरीदने पर विचार कर रहें होंगे। तो यहाँ हम जानेंगे कि पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें कौन कौन-सी हैं?
ज्यादातर लोग पावरबैंक का उपयोग फोन को चार्ज करने के लिए करते है।
लेकिन पावर बैंक की सहायता से अन्य कई प्रकार के गैजेट जैसे- टैबलेट, डिजिटल वाच व अन्य डिजिटल उपकरण को भी चार्ज किया जा सकता है।
पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें निम्नानुसार है-
पावरबैंक को लेकर अपनी जरूरत समझें
सर्वप्रथम हमें अपनी जरुरत को समझना है और अपनी जरुरत से दोगुनी क्षमता का पावरबैंक खरीदना हैं।
जैसे कि टैबलेट चार्ज करना है या मोबाइल फोन? कितने mAH के फोन को चार्ज करना है?
वो सब आवश्यकताएं जानकर ही पावरबैंक खरीदना होता है।
सामान्यतः स्मार्टफोन को बैटरी 5000mAH से 7000mAH तक ही होती है, लेकिन टैबलेट की बैटरी 10000mAH से ज्यादा की भी होती है।
अगर हमें केवल मोबाइल फोन ही चार्ज करना है तो 10000mAH से 15000mAH तक का पावरबैंक ठीक रहेगा।
लेकिन टैबलेट भी चार्ज करना है तो 20000mAH से 30000mAH तक का पावरबैंक उचित रहेगा।
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हो –
अपने फोन को तेजी से चार्ज करना है तो हमें ऐसा पावरबैंक खरीदना चाहिए जो फास्ट चार्जिंग के साथ आए।
यहाँ ध्यान रखना है कि हाई आउटपुट करंट का पावरबैंक लेने से हमें फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
चार्जिंग पोर्ट की संख्या –
कई बार एक साथ दो या अधिक फोन या अन्य गैजेट्स चार्ज करने पड़ सकते है।
ऐसी स्थिति में जितने ज्यादा पोर्ट होंगे, उतने गैजेट्स एक साथ चार्ज कर सकते है।
यहाँ ध्यान में रखना है कि एक साथ कई गैजेट्स चार्ज करते है तो चार्जिंग की गति धीमी हो जाती है।
ऑटो कट व अन्य फीचर –
यदि पावर बैंक में ऑटो कट फीचर होगा तो इससे वो ओवर चार्ज नहीं होगा।
अगर पास थ्रू चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला पावर बैंक हो तो आप रात में बेफिक्र होकर पावर बैंक के साथ फोन को कनेक्ट करके सो सकते हैं।
क्योंकि पास-थ्रू फीचर में पहले फोन चार्ज हो जाएगा उसके बाद आपका पावर बैंक भी चार्ज होना शुरू हो जाएगा।
फोन में ऑटोमैटिक पॉवर सप्लाई बंद हो जाएगी।
अन्य बातें – पावरबैंक खरीदते समय इस बात का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है कि किसी अच्छी और विश्वसनीय दुकान या ऑनलाइन शोपिंग साईट से ही लें।
क्योंकि लोकल और खराब पावर बैंक के उपयोग से फोन खराब होने का डर रहता है और पावर बैंक भी ज्यादा समय तक नहीं चलता। पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखना है।
मिलते जुलते नाम, डिज़ाइन और कई बार उस कंपनी के नाम को ही गलत तरीके से उपयोग कर लोग नकली पावर बैंक बेच देते है।
ये भी पढ़े –
FAQ पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखने योग्य 5 बातें
कौनसा पावर बैंक खरीदना चाहिए ?
हमें ऐसा पावर बैंक खरीदा चाहिए जिससे हम फोन को आसानी दो या ज्यादा बार चार्ज कर सके. साथ ही पावर बैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हो जिससे इसको चार्ज करने में भी कम समय लगे.