Vivo Y35 Specifications- वीवो ने अपना स्मार्टफोन Vivo Y35 भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। वीवो के इस 4G स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है।
Vivo Y35 mobile Specifications –
Table of Contents
Vivo Y35 Specifications– यह स्मार्टफोन मिड रेंज कीमत का फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 4G फोन है।
वीवो Y35 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नवीनतम ओक्टा कोर स्नैप ड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। जो एक 6nm प्लेटफार्म जिसमें चार A73 कोर और चार A53 कोर शामिल हैं, जो 2.4 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता हैं।
Vivo Y35 Smartphone Price –
वीवो Y35 स्मार्टफोन 8 GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में 18,499 रुपए की कीमत पर है।
इस स्मार्टफोन की कीमत पर समय-समय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑफर दिए जाते है जिससे इसके कीमत में परिवर्तन होता रहता है।
Vivo Y35 Specifications
वीवो Y35 कैमरा –
फोटोग्राफी के लिए वीवो Y35 में ट्रिपल रियर पैनल मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS), 2 मेगापिक्सल का बोकेह डेप्थ लेंस व 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मिलते है।
Y35 का रियर कैमरा EIS और स्थिरीकरण एल्गोरिदम को सपोर्ट करता है जो स्थिर और स्पष्ट वीडियो प्रदान करते हैं। जोगिंग या साइकिल चलाना, दूरी या आस-पास के लोगों के शूटिंग परिदृश्य, हर समय चलते समय स्थिर वीडियो बनाई जा सकती हैं।
वीवो Y35 स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल HD फ्रंट कैमरा दिया है।
फोटोग्राफी के लिए पोर्ट्रेट, फेस ब्यूटी व टाइम लैप्स जैसे फीचर्स भी उपलब्ध करवाए गए है।
अँधेरे या कम रोशनी में फोटोग्राफी को प्रभावी बनाने के लिए एक प्लैश लाइट बेक साइड में दी गई है।
Vivo Y35 Specifications
Vivo Y35 फोन का डिस्प्ले –
वीवो Y35 स्मार्टफोन में 6.58 इंच (16.72 cm) की FHD+ LCD डिस्प्ले 2404 x 1080 पिक्सल वाटर ड्राप नॉच डिज़ाइन के साथ दी गई है।
इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
स्टोरेज –
यह स्मार्टफोन 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज के वैरिएंट मिलते है।
इसके साथ ही RAM को इसकी ROM स्टोरेज का उपयोग करके 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। जिसकी सहायता से फोन में भारी ऐप्स व गेम्स आसानी से चलाए जा सकते है।
इसके साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को भी माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम –
वीवो Y35 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है।
कलर ऑप्शन –
Vivo Y35 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। इसे agate ब्लैक और डॉन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं।
बैटरी –
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बड़ी लिथियम आयन बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन 44W फ्लैशचार्जिंग को सपोर्ट करता है।
AI पॉवर सेविंग तकनीक की सहायता से फुल चार्ज बैटरी से 2 दिनों तक का स्टैंडबाय या ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीमिंग 14.3 घंटे या ग्राफिक्स गहन गेम 7.05 घंटे तक चलाए जाने का कंपनी दावा करती है।
Y35 स्मार्टफोन 15 मिनट में पर्याप्त चार्ज और 34 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो सकता है।
रिवर्स चार्जिंग की सुविधा से आप अपने अन्य उपकरणों को भी चार्ज कर सकते है।
Vivo Y35 Specifications
अल्ट्रा गेम मोड –
अल्ट्रा गेम मोड में एस्पोर्ट्स मोड रोजमर्रा की गेम एक्शन के लिए लास्ट तक तीव्रता लाता है।
पेशेवर मानक गेमिंग अनुभव, परेशान न करें, ब्राइटनेस लॉक और गेम पिक्चर इन पिक्चर फीचर्स गेमिंग को अधिक आकर्षक बनाते है।
अन्य स्पेसिफिकेशन –
- इस बजट स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
- वीवो Y35 स्मार्टफोन डुअल-सिम ड्युल स्टैंडबाय 4G को सपोर्ट करता हैं।
- इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 16.4 x 7.6 x 0.8 cm और इनका भार 188 ग्राम है।
- वीवो के इस स्मार्टफोन में vivo’s Side फिंगरप्रिंट सेंसर पॉवर बटन मिलता है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर एक ही समय में पॉवर और अनलॉक कर सकता हैं।
- एक्सेलेरोमिटर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, फिजिकल जाइरोस्कोप, ई-कंपास आदि सेंसर मिलते है।
वीवो Y35 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन के लिए समय-समय पर स्पेशल ऑफर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें –
Vivo Y35 Specifications FAQ’s
Q.1 Vivo Y35 स्मार्टफोन के प्रमुख Specifications क्या हैं ?
उत्तर – Vivo Y35 Specifications में इसके कैमरा, स्टोरेज, परफोरमेंस आदि है जिसके बारे में आप इस लेख में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.