Moto G31 Smartphone Price | स्पेसिफिकेशन | कैमरा | बैटरी
Table of Contents
कही आप को भी मोटोरोला के स्मार्टफोन पसंद है तो मोटोरोला कंपनी का यह फोन आपके लिए हो सकता है. यह एक बजट फोन होगा जो आम जनता की आवश्यकताओं व बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
मोटोरोला कंपनी ने Moto G31 Smartphone भारत में लॉन्च करा दिया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
ये बेबी ब्लू और मीटिरियो ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन 6 दिसम्बर, दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
Moto G31 smartphone फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दोनों को सपोर्ट करता है।
मोटो G31 स्मार्टफोन की कीमत –
भारत में इस नए मोटो G31 स्मार्टफोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की Price 12,999 रुपए तय की गई है।
वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाले मॉडल की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।
Moto G31 स्पेसिफिकेशन –
स्क्रीन –
इस फोन में 6.4 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED पंच-होल डिस्प्ले दिया है।
जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है।
प्रोसेसर –
इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 SoC प्रोसेसर मिलता है।
जिसे आर्म माली-G52 MC2 GPU और 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा सेटअप –
Moto G31 Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर, PDAF और क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलता है।
इसके अलावा, f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड=एंगल कैमरा और 118-डिग्री फेल्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है।
f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। साथ ही इसमें लाइट के लिए LED फ्लैश भी मिलता है।
सेल्फी के लिए moto G 31 में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
रियर कैमरा मोड में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, पोर्ट्रेट फिल्टर, एआर स्टिकर्स, प्रो मोड और बहुत कुछ शामिल हैं।
बैटरी –
मोटो G31 में 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
मोटोरोला का दावा है कि बैटरी 36 घंटे तक चलती है।
कनेक्टिविटी –
इस फोन में नेटवर्क के रूप में 4G LTE व FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-बैंड WiFi 802.11 AC, टाइप-C पोर्ट, GPS, ग्लोनास मिलता है।
OS –
मोटो G31 एंड्राइड 11 पर चलता है। Moto G31 Smartphone
सिम स्लॉट –
इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट (नैनो+नैनो/माइक्रो SD) मिलती है। जिसमें आप दो नैनो सिम एक साथ काम में ले सकते हो या फिर एक सिम केलिए व एक स्लॉट मेमोरी के लिए काम में ले सकते हो.
मोटो के इस फोन के बोर्ड पर सेंसर में प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, एसएआर सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास शामिल हैं।
इस फोन की कुल माप 161.89×74.60×8.45 मिमी है जबकि इस फोन का वजन लगभग 180 ग्राम है।
ये भी पढ़े –
FAQ मोटो G31 स्मार्टफोन
मोटोरोला G31 स्मार्टफोन की भारत में क्या कीमत है ?
भारत में नए मोटो G31 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन वाले वेरिएंट की Price 12,999 रुपए तय की गई है। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2000 रुपए ज्यादा है. इसमें भी समय समय पर कार्ड से खरीदने पर ऑनलाइन छुट मिलती रहती है.
मोटो G31 स्मार्टफोन में प्राइमरी व सेल्फी कैमरा कितने मेगापिक्सल का है ?
मोटो G31 फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें लाइट के लिए LED फ्लैश भी मिलता है। जबकि सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Moto G31 बैटरी कितने mAh की है ?
इस स्मार्टफोन में 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 36 घंटे तक चलेगी.