Samsung A04 and A04e – दक्षिण कोरियन मोबाइल कंपनी सेमसंग ने गैलेक्सी ए-सीरीज में दो नए सस्ते स्मार्ट फोन A04 व A04e भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। सेमसंग के इन दोनों ही स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी USB टाइप C पोर्ट के साथ दी गई है।
Samsung A04 and A04e mobile Specifications –
Table of Contents
Samsung A04 and A04e दोनों ही स्मार्टफोन कम कीमत के फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 4G फोन है।
गैलेक्सी A04 व A04e दोनों ही स्मार्टफोन 2.3 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ आते है।
Samsung A04 and A04e Smartphone Price –
Samsung गैलेक्सी A04 फोन के दो वेरिएंट हैं। इसके 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 4 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
इसके अलावा सेमसंग गैलेक्सी A04e के 3 GB RAM व 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपए, 3 GB RAM व 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है।
वहीं 4GB RAM व 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है।
गैलेक्सी A04 व A04e कैमरा –
सेमसंग ने गैलेक्सी A04 के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप दिया है। जबकि गैलेक्सी A04e में रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।
गैलेक्सी A04 व A04e दोनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
A04 व A04e फोन के डिस्प्ले –
Samsung गैलेक्सी A04 व A04e दोनों ही स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ (1560×720) LCD इनफिनिटी V डिस्प्ले मिलती है। यह स्क्रीन PLI एलसीडी पैनल पर बनी है जो 16M कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है।
स्टोरेज –
इन दोनों ही स्मार्टफोन में RAM प्लस फीचर दिया गया है। इससे इंटरनल RAM में अतिरिक्त 4 GB RAM भी जोड़ी जा सकती है। जिससे यह गैलेक्सी स्मार्टफोन 8 GB RAM की परफोरमेंस दे सकता है।
इसके साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम –
Samsung A04 and A04e फ़ोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर लॉन्च किया गया है।
कलर ऑप्शन –
गैलेक्सी A04 स्मार्टफोन ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। सेमसंग गैलेक्सी A04e लाइट ग्रीन और कॉपर कलर में खरीदा जा सकता हैं।
सेमसंग A04 व A04e बैटरी –
दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है। ये स्मार्टफोन 10W चार्जिंग को सपोर्ट करते है।
अन्य स्पेसिफिकेशन –
- इन दोनों ही बजट स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
- Samsung A04 and A04e दोनों ही स्मार्टफोन डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं।
- इनमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है।
- इन स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.4 x 76.3 x 9.1 mm और इनका भार 192 ग्राम है।
सेमसंग गैलेक्सी A04 और A 04e को 20 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं। सेमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन के लिए स्पेशल लॉन्च ऑफर दिया है।
इन ऑफर में 999 रुपए का भुगतान कर आप EMI पर फोन खरीद सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ग्राहकों को सेमसंग फाइनेंस प्लस, जेस्ट और IDFC फर्स्ट से स्मार्टफोन फाइनेंस करवाने पर एक हजार रुपए तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े….
Samsung A04 and A04e Smartphone FAQ’s
Q.1 Samsung A04 व A04e में किस फोन का रियर कैमरा ज्यादा मेगापिक्सल का हैं ?
उत्तर – Samsung A04 का रियर प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जबकि A04e का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.