Xiaomi 11i 5G Specifications – शाओमी ने अपने मॉडल Xiaomi 11i 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। शाओमी के इस 5G स्मार्टफोन में 5160 mAh की पावरफुल ली-पॉलीमर बैटरी USB टाइप C पोर्ट के साथ दी गई है।
Xiaomi 11i 5G mobile Specifications –
Table of Contents
शाओमी 11i 5G स्मार्टफोन मिड रेंज कीमत के फोन है। जो सामान्य उपयोग को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक 5G फोन है।
Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन में 5G तकनीक और परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर लगाया गया है।
इसके ऑक्टा कोर प्रोसेसर की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz व सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2 GHz की है।
11i 5G Smartphone Price –
शाओमी 11i 5G फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं। इसके 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए व 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है।
नोट- इन कीमतों पर समय-समय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन ऑफर दिए जाते है जिससे इसके कीमत में परिवर्तन होता रहता है। Xiaomi 11i 5G Specifications
शाओमी 11i 5G कैमरा –
शाओमी के इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है।
Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा 1080p 30@fps वीडियो रिकोर्डिंग कर सकता है।
इस फोन के कैमरा में नाइट मोड, पनोरमिक व्यू, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, timed बूस्ट, स्लो मोशन आदि सुविधाएँ मिलती है।
रियलमी 11i 5G स्मार्टफोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
अँधेरे या कम रोशनी में फोटोग्राफी को प्रभावी बनाने के लिए प्लैश लाइट बेक साइड में दी गई है।
11i 5G फोन का डिस्प्ले –
Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच (16.94 cm) फुल HD+ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ वाला AMOLED डॉट डिस्प्ले 2460 x 1080 पिक्सल resolution के साथ दी गई है।
इस फोन की स्क्रीन की टच सैंपलिंग रेट 360 Hz मिलती है। Xiaomi 11i 5G Specifications
FHD + डिस्प्ले आपको अपने द्वारा खेले जाने वाले हर गेम और आपके द्वारा देखी जाने वाली हर सामग्री के साथ पूर्ण आनंद लेने देता है। Dobly Vision का सपोर्ट भी मिलता है।
स्टोरेज –
इस स्मार्टफोन में 6 GB + 128 GB व 8 GB + 128 GB स्टोरेज वैरिएंट मिलते है।
इसके साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी को भी माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम –
शाओमी 11i 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। साथ ही इसमें 3 साल तक एंड्राइड अपडेट भी मिलता रहेगा।
कलर ऑप्शन –
शाओमी 11i 5G स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Xiaomi 11i 5G Specifications
इस स्मार्टफोन को पैसिफिक पर्ल, stealth ब्लैक और पर्पल मिस्ट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं।
बैटरी व चार्जिंग –
शाओमी 11i 5G स्मार्टफोन में 5160 mAh की क्षमता वाली बैटरी USB टाइप C के साथ दी गई है।
इस स्मार्टफोन के साथ 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी का दावा है कि बैटरी को 13 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
अन्य स्पेसिफिकेशन –
- इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, A-GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
- Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम 5G को सपोर्ट करते हैं।
- इनमें 3.5 mm ऑडियो जैक पोर्ट दिया गया है।
- इन स्मार्टफोन का डायमेंशन 163.65 x 76.19 x 8.34 mm और इनका भार 207 ग्राम है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व कुछ अन्य चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए समय-समय पर स्पेशल ऑफर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें –
Xiaomi 11i 5G Specifications FAQ’s
Q.1 Xiaomi 11i 5G Specifications सेल्फी कैमरा कितने मेगापिक्सल का है ?
उत्तर – इस फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.