प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | PMJJBY
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है।
अगर इस योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना से मौत होती है तो बीमित व्यक्ति के नॉमिनी या परिवार को बीमा की राशि 2 लाख रुपए मिलेंगे।
इस लेख में आपको इस योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है-
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के सालाना प्रीमियम में बढ़ोतरी की है। अब आपको इस योजना के लिए सालाना 330 रुपए की जगह 436 रुपए देने होंगे।
ये बढ़ोतरी 1 जून, 2022 से लागू हो गया है।
बीमा का प्रकार –
PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है।
यदि पॉलिसी धारक समय पूरा होने के बाद ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है।
कौन ले सकता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ?
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिएआवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- बीमा लेने के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल जाँच की आवश्यकता नहीं है।
PMJJBY में बीमा कवर अवधि –
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बीमा कवर पिरीयड 1 जून से 31 मई तक होता है।
इसका तात्पर्य यह हुआ कि PMJJBY पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा।
इसमें रिस्क कवर स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के 45 दिन बाद से मिलता है।
बैंक अकाउंट होना आवश्यक –
PMJJBY का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है। यह बैंक खाता सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक में हो सकता है।
इसके बाद आवेदक को PMJJBY का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहिए।
कैसे प्राप्त करे PMJJBY इंश्योरेंस क्लेम ?
नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में क्लेम करना होता है, जहाँ संबंधित व्यक्ति ने PMJJBY के तहत इंश्योरेंस लिया हुआ था।
इसके लिए पॉलिसी धारक का मृत्यु प्रमाण-पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) इंश्योरेंस कंपनी या किसी बैंक में जमा करवाना होगा।
डिस्चार्ज रिसिप्ट के साथ ही दूसरे जरूरी दस्तावेज़ देने होते हैं।
कहाँ से ले सकते हैं इस योजना का लाभ ?
यह योजना LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के साथ ही दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए चलाई जाती है।
कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी इस योजना की जानकारी ले सकता है, कई बैंकों का इंश्योरेंस कंपनियों के साथ टाइअप होता हैं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाअब प्रत्येक साल 436 रुपए का देना होगा प्रीमियम –
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पॉलिसी धारक को प्रत्येक वर्ष 436 रुपए का प्रीमियम देना होता है। इस बीमा योजना के प्रीमियम की यह राशि 25 से 31 मई के बीच अपने आप खाते से ले ली जाएगी।
अपने आप बैंक खाते से कटौती के लिए आवेदक को अपनी सहमति देनी होगी।
इस प्रकार हम यह कह सकते है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में भारत सरकार ने आम जनता के लिए कम प्रीमियम में बीमा धारक को बीमा प्रदान करने का प्रयास किया है। इसलिए हमें स्वयं इस योजना का लाभ लेना चाहिए।
साथ ही अगर आपको ऐसा लगता है कि इस योजना का लाभ आपके परिचित लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा लेना चाहिए। तो उन्हें भी इस योजना की देने का प्रयास करें ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का अधिक से अधिक आम जनता को लाभ मिल सके।
ये भी पढ़े –
Like this:
Like Loading...

पेबल स्पार्क स्मार्टवाच | स्पेसिफिकेशन | कीमत भारतीय वेयरेबल ब्रैंड पेबल (Pebble) ने नई स्मार्टवाच पेबल स्पार्क लॉन्च कर दी है। कम बजट वाली इस स्मार्टवाच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है। इस स्मार्टवाच के जरिए आप एक क्लिक में कॉल का उत्तर दे सकते हैं और इन बिल्ट…

ब्लॉपंक्त BE 100 नेकबैंड कीमत, कलर ऑप्शन, बैटरी लाइफ ब्लॉपंक्त BE 100 नेकबैंड ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। तो यहाँ पर हम जर्मनी की ब्लॉपंक्त कंपनी के इन इयरफोन के बाते में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे। Blaupunkt BE 100 नेकबैंड के प्रमुख फीचर – ब्लॉपंक्त BE…

राजस्थान सरकार की प्रसिद्ध rajasthan mahila free Mobile yojana 2022 के बारे अगर आप को विस्तार से जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस पूरे लेख पर पढ़ सकते है। इस लेख में हमने सभी महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकरी देने का प्रयास किया है। Rajasthan mahila free Mobile…