11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाएं
Table of Contents
आजकल ऑनलाइन शोपिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया हैं। हर को समय को बचाने या आसानी से किसी प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन खरीदारी करते है। 11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाएं
लेकिन ऑनलाइन खरीदारी करते समय कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जिससे परेशानी हो जाती है।
इसके लिए हमें ऑनलाइन खरीदारी कई करते समय कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए।
इस लेख में ऐसी ही 11 बातों की जानकरी दी जा रही हैं –
सही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का चयन करें –
ऑनलाइन खरीदारी के समय सही वेबसाइट का चयन बहुत जरूरी है, क्योंकि बात प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ आपके पैसे से जुड़ी होती है।
इस स्थिति में जब भी हम किसी प्रोडक्ट को खरीदें तो सबसे पहले उसकी बाजार कीमत पता करें।
बाद में ये देखें कि ऑनलाइन खरीदने पर हमें कितना फायदा हो रहा हैं।
साथ ही, प्रोडक्ट की डिलीवरी कब मिलेगी।
भारत की कुछ प्रमुख ऑनलाइन वेबसाइट इस प्रकार हैं –
- www.flipkart.com
- www.amazon.in
- www.snapdeal.com
- www.yepme.com
- www.paytmmall.com
- www.jabong.com
- www.shopclues.com
- www.myntra.com
11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
कीमत की तुलना जरुर करें –
ऑनलाइन खरीदारी में सबसे बड़ा फायदा किसी उत्पाद का कम कीमत पर मिलना होता है।
इसके लिए खरीदारी करते समय कीमत की तुलना करना नहीं भूलना चाहिए।
कई बार दो अलग-अलग वेबसाइट पर किसी उत्पाद की कीमत में 100 रुपए से 500 रुपए तक का अंतर आ जाता है।
इसके अलावा प्रोडक्ट की वास्तविक कीमत भी जरूर देखें।
कई बार दो प्रोडक्ट के मॉडल नंबर में थोड़ा सा अंतर होता है, लेकिन कीमत पूरी तरह अलग हो जाती है।
ऐसे में प्रोडक्ट के मॉडल पर जरूर ध्यान दें। 11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
आज का ऑफर | बिग ऑफर की जाँच करें –
ज्यादातर वेबसाइट कई प्रोडक्ट पर बिग ऑफर देती हैं। इसके अलावा आज का ऑफर भी देती है।
ऐसे में जरूरी हो जाता है कि किसी प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं तो उसे इन दोनों कैटेगरी को जरूर देखें।
इन वेबसाइट पर कई बार किसी दिन, सप्ताह या फिर फेस्टिवल के समय 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल जाता है।
ऐसे में जो लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं उन्हें इन ऑफर को ध्यान में रखना चाहिए। 11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
प्रमोशन या कूपन कोड का उपयोग करें –
ऑनलाइन ऑफर देने वाली कई वेबसाइट ग्राहकों को ऑफर कूपन और प्रमोशनल कोड भी सेंड करती रहती हैं।
ये बोनस पॉइंट भी देती हैं। इन कोड के मैसेज भी आपके मोबाइल पर आते हैं।
इन सभी बातों का फायदा ये होता है कि जब आप ऑनलाइन खरीदारी करेंगे तब ऑफर कूपन, प्रमोशनल कोड और बोनस पॉइंट का उपयोग करने से उस प्रोडक्ट की कीमत और कम हो जाती है।
ऐसे कूपन ज्यादातर गूगल पे, paytm, Phone-pe आदि पर मिलते रहते हैं। 11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
एक्सचेंज ऑफर की जाँच करें –
कई बार हम नया प्रोडक्ट खरीदना चाहते है साथ ही पुराने प्रोडक्ट को बेचना भी चाहते हैं।
ऐसे में हम इसके लिए एक्सचेंज ऑफर का उपयोग कर सकते हैं।
अर्थात् कोई User अपने पुराने फोन को ऑनलाइन एक्सचेंज कर नया स्मार्टफोन खरीद सकता है।
इस तरह के ऑफर में कंपनी आपके पुराने प्रोडक्ट से जुड़े हुए कुछ प्रश्न पूछती है और फिर उसकी एक्सचेंज कीमत आपको बता देती है।
एक्सचेंज ऑफर में आपको नया प्रोडक्ट काफी कम कीमत में मिल जाता है।
11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाएं
कैश ऑन डिलीवरी (COD) भी देखें –
ऑनलाइन खरीदारी में कैश ऑन डिलीवरी सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इसको COD भी कहते हैं।
इस ऑप्शन के चलते यूजर्स उत्पाद लेने के बाद उसकी कीमत देता है।
जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो पेमेंट के साथ COD और EMI के विकल्प मौजूद रहते हैं।
ऐसे में हम COD का चुनाव कर सकते हैं।
इस विकल्प में आप प्रोडक्ट मिलने के समय पेमेंट कर सकते हैं।
फ्री शिपिंग का ध्यान रखें –
हम खरीदारी के समय जब भी कोई प्रोडक्ट खरीदें, तो इस बात का भी ध्यान रखें कि उसकी शिपिंग फ्री है या नहीं।
कई बार, कुछ प्रोडक्ट पर वेबसाइट फ्री शिपिंग नहीं देती हैं और डिलीवरी के वक्त उसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है।
ऐसे में फ्री शिपिंग का होगा भी जरूरी है, ताकि आपकी जेब से अतिरिक्त चार्ज नहीं आए।
इसके लिए एक बार फिर से वेबसाइट की तुलना कर सकते हैं।
ईमेल एड्रेस जरुर डालें –
ऑनलाइन खरीदारी के लिए आप कोई भी प्लेटफार्म पर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना सकते हैं।
लेकिन हो सके तो इसके अकाउंट पर ईमेल एड्रेस भी जरूर डालें।
ज्यादातर, जबहम कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते हैं तो ईमेल पर उसकी डिटेल के साथ बिल भी आ जाता है।
ये भविष्य में कभी प्रोडक्ट के खराब होने की स्थिति में काम आते है।
11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
EMI में फायदा हो तो उसे चुनें –
अगर आप क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो ऑनलाइन खरीदारी के समय EMI का विकल्प चुन सकते हैं।
इसका बड़ा फायदा यह हो सकता है कि कई प्रोडक्ट EMI पर भी उतनी ही कीमत में मिल जाते है जो कीमत उनको कैश में खरीदने पर होती हैं।
ऐसे में आपकी जेब से एक साथ पैसा नहीं जाता है और EMI भी आसानी से चूका पाते हैं।
EMI भी 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने आदि के ऑप्शन में दे सकते हैं।
वहीं EMI पर अतिरिक्त पैसा भी नहीं देना पड़ता है।
11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
उत्पाद रिटर्न पॉलिसी भी देखें –
किसी भी वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं तो उसकी रिटर्न पॉलिसी को भी देखना जरूरी होता है।
कई बार प्रोडक्ट में कोई कमी हो सकती है या फिर वो टूटा-फूटा हो सकता है या फिर जो प्रोडक्ट हमने ऑर्डर किया है उसकी बजाय दूसरा प्रोडक्ट आ गया हो तो उसको आसानी कंपनी को रिटर्न किया जा सके।
इसके लिए जब भी हमारा बुकिंग किया हुआ प्रोडक्ट मिल जाए, तो सबसे पहले उसकी जाँच कर लेनी चाहिए।
अर्थात् हमने जो प्रोडक्ट चुना था क्या ये वही प्रोडक्ट है?
इसके बाद, उसका बिल, वारंटी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट भी चैक करने चाहिए।
फेक वेबसाइट से बचें –
जब भी ऑनलाइन खरीदारी करें तो यह निश्चित कर ले कि जो वेबसाइट या ऐप आप काम में ले रहे हैं वह सही हो।
कई बार मिलती जुलती वेबसाइट या ऐप बनाकर फ्रोड करने का प्रयास किया जाता है तो हमें ऐसी स्थिति से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
इसके लिए फ्रोड करने करने वाले कई प्रकार के लुभावने विज्ञापन चलाकर आप तक पहुँचने का प्रयास करते है।
11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग आसान बनाएं
ये भी पढ़ें –
FAQ 11 तरीकों से ऑनलाइन शॉपिंग
ऑनलाइन शोपिंग करते समय कौनसा पेमेंट मॉड सही रहता है ?
ऑनलाइन शोपिंग करते समय केश ऑन डिलीवरी का पेमेंट मॉड सही रहता है. कई बार क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर छुट दी जाती है तो स्थिति में हम इनका उपयोग कर सकते है.