You are currently viewing IQOO Z5 5G PHONE
IQOO Z5 5G PHONE

IQOO Z5 5G PHONE

IQOO Z5 5G PHONE कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन

अगर आप पुराने फोन को बदलकर नया बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आईकू कंपनी का IQOO Z5 5G PHONE मॉडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको कई अच्छे फीचर कंपनी की तरफ से उपलब्ध करवाएं गए है.

आईकू कम्पनी ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट को बढ़ाते हुए मार्केट में नया PHONE IQOO Z5 5G लॉन्च किया है।

यह फोन कम्पनी के पिछले स्मार्टफोन आईकू Z3 5G का अपग्रेडेड वैरिएंट है।

भारत में यह फोन 27 सिम्बर को लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Z5 ओरिजिन ओएस 1.0 चलाता है जो Android 11 पर आधारित है।

इस फोन में डुअल नैनो सिम दिए गए है।

IQOO Z5 5G PHONE कीमत –

आईकू Z5 के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,899 युआन (लगभग 21,660 रुपए) और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,240 रुपए) है।

IQOO Z5 5G PHONE फीचर और स्पेसिफिकेशन –

डिस्प्ले –

इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है।

डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

HDR10 सपोर्ट वाला आईकू Z5 5G फोन पतले बेजल्स और पंच-होल डिज़ाइन डिस्प्ले किया गया है।

स्टोरेज –

इस फोन में 8GB RAM+128GB और 12GB RAM+256GB के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

प्रोसेसर –

इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट प्रोसेसर दिया गया गया है।

कैमरा –

फोटो व वीडियोज के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 64 MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 MP का मैक्रो लेंस दिया गया है।

सेल्फी के लिए IQOO Z5 5G स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी –

फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 44 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कराती है।

यह फोन VC लिक्विड कूलिंग और साइड-माउन्टेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

IQOO Z5 5G PHONE
IQOO Z5 5G PHONE

कनेक्टिविटी –

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में wi-fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

इस फोन का डाइमेंशन 164.70×76.68×8.53 मिलीमीटर और वजन 195 ग्राम है।

कलर –

यह फोन ब्लू ऑरिजन, ड्रीमस्पेस और ट्विलाइट मॉर्निंग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें –

FAQ IQOO Z5 5G PHONE –

IQOO Z5 5G PHONE की कीमत कितनी रखी गई है ?

आईकू Z5 के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,899 युआन (लगभग 21,660 रुपए) और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,240 रुपए) है।